YouTube Music Update : यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है नया अपडेट, अब गाने को पढ़ने की मिलेगी सुविधा

YouTube Music : यूट्यूब म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप में लाइव लिरिक्स फीचर ऐड किया गया है. फीचर के तहत आप जब कोई गाना सुनेंगे तो इसे पढ़ भी सकेंगे. यह अभी तक सभी गानों के लिए उपलब्ध नहीं है.

calender

YouTube Music : यूट्यूब म्यूजिक में नया अपडटे आ गया है. कंपनी ने अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नया एक्सपीरियंस देने नए फीचर को लॉन्च किया है. म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप में लाइव लिरिक्स फीचर ऐड किया गया है. यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध जारी कर दिया गया है. यह फीचर यूजर्स को गाना सुनने के साथ पढ़ने की भी सुविधा प्रदान करती है. इस फीचर को पहले अप्रैल में प्लेटफॉर्म पर देखा गया था. लेकिन अब यह सबसे लिए पेश किया गया है.

क्या है नया फीचर

एक रिपोर्ट के अनुसार लाइव लिरिक्स फीचर के तहत आप जब कोई गाना सुनेंगे तो इसे पढ़ भी सकेंगे. यह अभी तक सभी गानों के लिए उपलब्ध नहीं है. नए फीचर में बेहतर डिजाइन और म्यूजिक के साथ असाइनमेंट के साथ इंटरैक्टिव, डाइनैमिकली अपडेटेड म्यूजिक मिलेगा. आप कंपनी की इस सर्विस के लिए इसे अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूट्यूब म्यूजिक ऐप वर्जन 6.15 और आईओएस यूजर्स को वर्जन 6.16 में अपडेट करना होगा.

ऐसे करें इस्तेमाल

यूट्यूब म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए नाउ प्लेइंग सेक्शन में लिरिक्स टैब एक को पहले से जानते होंगे. इस नए ऑप्शन की मदद से आप म्यूजिक के साथ गाने पढ़ पाएंगे. बता दें यह सुविधा सभी गाने के लिए उपलब्ध नहीं है. इस फीचर की खास बात यह है कि गाने के हिसाब से लिरिक्स भी दिखाई देते हैं. जो लाइन को कवर करते हैं. फिर चाहे आप लाइन पर क्लिक करें या नहीं.

यूट्यूब के अन्य फीचर

हाल ही में कंपनी ने यूट्यूब में होमपेज पर नए सुविधा को जोड़ने का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि यह फीचर यूजर्स को For You सेक्शन में दिखाई देगी. इस फीचर के तहत यूजर्स को उनकी वॉच हिस्ट्री को ध्यान में रखकर वीडियो के सजेशन्स मिलेंगे. First Updated : Monday, 28 August 2023