Zoom App Service : भारत में जल्द शुरू होगी Zoom की सर्विस, भारत में मिला कंपनी को लाइसेंस
जूम को भारतीय बाजार में टेलीकॉम सर्विस शुरू होने की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद यह जियो-एयरटेल और VI भारत के तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर को टक्कर देगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस ऐप देने वाली कंपनी Zoom की सर्विस भारत में जल्द शुरू होने वाली है। कोविड काल के दौरान जब पूरे देश में तालाबंदी की गई थी, तब देश लाखों बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से संभव हो रही है। साथ ही इसका उपयोग लोगों ने ऑफिस की मीटिंग के लिए भी किया।
जूम का इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं। अब यजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल जूम को भारतीय बाजार में टेलीकॉम सर्विस शुरू होने की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद यह जियो-एयरटेल और VI भारत के तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर को टक्कर देगी।
इन कंपनियों ने दिया लाइसेंस
भारत में जूम की कम्युनिकेशंस नई सर्विस की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इसके लिए एक्सेस-पैन इंडिया, एनएलडी नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस और आईएलडी-इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टें का लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (डीओटी) ने कंपनी को दिया है। आपको बता दें कि इसकी सूचना खुद जूम ने दी है। पहले से ही एप और वेब पर वीडियो और वॉइस कॉल की सेवा प्रदान करती है।
क्या मिलेंगी सेवाएं
जूम कम्युनिकेशंस की नई सर्विस क्लाउड बेस्ड प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा 'जूम फोन' भारत में सिर्फ बिजनेस और एमएनसी के लिए होगी। यह सर्विस फिलहाल 47 अलग-अलग देशो में में है। इसके तहत ग्राहकों को फोन नंबर और अलग-अलग टैरिफ प्लान्स की सेवाओं दी जाती हैं। सर्विस ऑफर करती है जिसमें ग्राहकों को फोन नंबर और अलग-अलग टैरिफ प्लान्स मिलते हैं।
जूम का बयान
कंपनी ने इस सेवा को लेकर कहा कि “जूम फोन की मदद ने कंपनियां अपने कर्मचारियों के साथ बेहतर तरीके से काम कर सकती है और इससे ग्राहकों का एक्सपीरियंस भी बढ़ेगा”। कंपनी ने बताया कि प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज (पीबीएक्स) एक लोकल टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है। जिससे कंपनियों को कॉन्फ्रेंस कॉल्स को मैनेज करने में सपोर्ट करता है।
बता दें जूम फोन ने 2023 में साल-दर-साल के हिसाब से 100 प्रतिशत हासिल किया है। अब तक 5.5 मिलियन यूजर्स हो चुके हैं। Zoom ने इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन प्रोवाइडर के साथ डील की है।