Anil Viz की ताजा ख़बरें

Haryana: अस्पतालों में भी ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी, नियम न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग मंत्री अनिल विज द्वारा अस्पतालों में महिला स्टाफ के लिए नया ड्रेस कोड लागू हुआ हैं जिसमें प्लाजो, टीसर्ट, बैकलेस टॉप,क्रॉप टॉप, जीन्स, स्नीकर्स और फंकी डिज़ाइन वाले डिज़ाइनर कपड़ो पर बैन लगाया गया है। इसके साथ चप्पल पहन कर अस्पताल में आने पर मनाही हैं और जो कर्मचारी जारी हुए नए नियम का पालन नहीं करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।








