Crude Oil की ताजा ख़बरें


टर्की फिर बना रास्ते का रोड़ा, अब समुद्र में रोका कच्चे तेल से भरा भारत का जहाज
भारत समेत दुनिया के कई देशों के मालवाहक जहाज टर्की के काला सागर में फंस गए हैं। टर्की के अधिकारियों का कहना है कि बीमा कागजों की जांच पड़ताल को लेकर यह समस्या उत्पन्न हुई है। टर्की की ओर से अडंगा लगाने के बाद लाखों बैरल कच्चा तेल समुद्री सीमा में ही फंस गया है। इसके साथ ही मालवाहक जहाजों की कतारें लग गई है।



