Goverment Of Jharkhand की ताजा ख़बरें

Jharkhand Religious Clash: पलामू में सांप्रदायिक बवाल के बाद घेरे में सीएम हेमंत, विपक्ष हुआ हमलावर
बुधवार को झारखंड जिले के पालमू में दो समुदाय के बीच सांप्रदायिक हिंसा हो गई। दरअसल पालमू जिले के पांकी में शिवरात्री के लिए तोरणद्वार की तैयारी चल रही थी। जिसके चलते दो समुदाय के बीच विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया जिसके बाद दोनों समुदाय के बीच पांकी क्षेत्र में आगजनी और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

.jpg)