Justice Dy Chandrachud की ताजा ख़बरें


चीफ जस्टिस बनने के बाद डीवाई चंद्रचूड़ के सामने होगी ये बड़ी चुनौती
बुधवार को देश को अपना नया चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया मिल गया है। जी हां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू ने डीवाई चंद्रचूड को देश के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में सपथ दिलाई है। अब वे 10 नवंबर 2024 तक देश के चीफ जस्टिस के पद पर कार्यरत रहेंगे।