Kejriwal Sarkar की ताजा ख़बरें
दिल्ली में फिर बदली शराब नीति, सिसोदिया बोले- गुजरात की तरह बीजेपी यहां भी बेचना चाहती है शराब
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी को वापस लेने का फैसला लिया है। इस बीच शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस बात का ऐलान किया कि दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लागू करना चाह रही थी ताकि घोटाला को रोका जा सके। इस दौरान सिसोदिया बीजेपी पर हमलावर रहे।
दिल्ली : विधायक, मंत्री, स्पीकर सहित विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक हुआ पास
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक पास हुआ है। पिछले करीब 11 साल से दिल्ली के विधायकों को 12,000 रुपए वेतन मिलता था जिसे बढ़ाकर एक बार 30,000 रुपए किया गया था.