Mc Stan की ताजा ख़बरें

हारकर भी बिग बॉस की असली विनर साबित हुई प्रियंका चौधरी, खुद सलमान ने कही बड़ी बात
बीती रात बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले हुआ और एमसी स्टैन ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम किया। एमसी स्टैन के विनर बनने से हर को शॉक्ड में है फाइनल में टॉप-3 में प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन थे सभी को लग रहा था कि प्रियंका चौधरी इस ट्रॉफी को जीत सकती है क्योंकि इस सीजन में बिग बॉस के घर में स्टैन के मुकाबले प्रियंका का ज्यादा योगदान देखने को मिला है।