Odisha Goverment की ताजा ख़बरें


ओड़िसा: गर्मी के कारण स्कूलों के समय मे किया गया बदलाव,सुबह 6 से 9 बजे तक होगी पढाई
बढती गर्मी के कारण ओड़िसा की सरकार ने स्कूल के समय मे बदलाव किया है। अब स्कूल सुबह 6 से 9 बजे तक चलेगी। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई राज्यों मे मई महीने मे भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है। गर्मी से राहत मिलने के आसार अभी नहीं दिख रहें हैं। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी बढने का कारण हवा मे नमी की कमी को बताया है।