Philippines की ताजा ख़बरें



इस देश में चिकन से तीन गुना महंगी प्याज, एक किलो प्याज की कीमत 900 रुपए!
दुनिया भर के कई देशों इन दिनों बढ़ती मंहगाई के जूझ रहे है। कुछ देशों में खाद्य उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही है। फिलीपींस में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिस कारण लोग चोरी छिपे प्याज की तस्करी कर रहे है। बता दें कि फिलीपींस में प्याज, चिकन से भी तीन गुना मंहगी हो गई है।