Punjab Crime की ताजा ख़बरें
.jpg)
पंजाब में नहीं रुक रहा नशे का गोरखधंधा, पठानकोट में 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे
पंजाब के पंठानकोट में काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पठाननकोट में दो हेरोइन तस्करों किया गिरफ्तार किया है। पंजाह के DGP गौरव यादव ने बताया कि और 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस के साथ 10 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव के संपर्क में थे जिसने खेप को बाड़ के माध्यम से भारत में धकेल दिया।