Recep Tayyip Erdogan की ताजा ख़बरें

Turkey: एर्दोगन ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली, विनाशकारी भूकंप के बावजूद सत्ता में की शानदार वापसी
इस्लामिक देश तुर्की में रेसेप तैयप एर्दोगन फिर से राष्ट्रपति बन गए है। उन्होंने 28 मई को विपक्षी गठबंधन के खिलाफ रन-ऑफ चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। देश में आए विशानकारी भूकंप के बावजूद जनता ने एर्दोगन को फिर से सत्ता में बैठाया है।