Tunisha Sharma Death की ताजा ख़बरें


तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने खोला शीजान का कच्चा चिट्ठा , कहा - शीजान तुनिषा को धर्म बदलने के लिए मजबूर करता था
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि तुनिषा ने शीजान का मोबाईल चेक किया था तो जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड की चैट थी। शीज़ान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है।



