Twitter Blue Tick की ताजा ख़बरें

Twitter हैंडल से ब्लू टिक हटने से अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट कहा- हाथ तो जोड़ लिये रहे हम, अब का गोड़वा जोड़े के पड़ी का
बृहस्पतिवार को ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है। फिल्म स्टार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साथ शाहरुख खान, सलमान खान का भी ट्विटर से ब्लू टिक हट चुका है। इस पर अमिताभ बच्चन ने एक नया ट्वीट किया है जिसमें बिग बी ने ट्विटर से अपील करते हुए लिखा है- हाथ तो जोड़ लिये रहे हम, अब का गोड़वा जोड़े के पड़ी का?