Yo Yo Honey Singh की ताजा ख़बरें




तलाक के बाद गर्लफ्रेंड संग सबके सामने हाथ थामे दिखे Yo Yo Honey Singh
अपने गानों से धूम मचाने वाले यो यो हनी सिंह ( YO YO Honey Singh ) ने जब से म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी की है, उनके गानों में पहले जैसी बात नहीं रही। वापसी के बाद आये ,उनके गानों दम नहीं रहा जो पहले होता था। यही नहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हनी सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वह इन चीज़ों की वजह से विवादों में छाए रहते है।

