बेलारूसी प्रवक्ता ने बताया, यूक्रेन-रूस वार्ता के लिए जगह तैयार

बेलारूसी प्रवक्ता ने बताया, यूक्रेन-रूस वार्ता के लिए जगह तैयार

Khayati
Khayati

सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि बेलारूस के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत के लिए जगह तैयार कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार अनातोली ग्लेज़ ने कहा कि जैसे ही दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत शुरू करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जल्द बुलाया जायेगा। दोनों पक्ष आज दोपहर तीन बजे कर सकते हैं बातचीत

अब तक कितना नुकसान हुआ यूक्रेन का

यूक्रेन पर रूस के हमला लगातार जारी है। रूसी सेना ने बीती पूरी रात यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया। राजधानी कीव व प्रमुख शहर खार्किव में धमाकों की दहशत से यूक्रेनी नागरिक बंकरों में कैद होने को विवश हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरिस्टोविच ने बताया कि पूरी रात रूस की सेना ने यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले किये हैं। उन्होंने बताया कि कीव, जाइटोमिर, जापोरिझिया और चेर्निहिव में हवाई हमलवे हुए। कई अन्य इलाकों से भी हवाई हमलों के सायरन बजने की सूचनाएं आ रही हैं।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगले 24 घंटे देश के लिए बेहद गंभीर हैं। उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत में यह चिंता जाहिर की है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के पहले चार दिनों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। इस लड़ाई में 14 बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात 11 बजे तक 1,684 लोग इस लड़ाई के दौरान जख्मी हो चुके थे। जख्मी होने वालों में बच्चों की संख्या 116 है।

Read More: रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व में दो बड़े शहरों को घेरने का दावा किया है

.
calender
28 February 2022, 08:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो