वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश कर दिया है जिसके साथ ही अब टैक्स स्लैब से लेकर चीजों के दाम होने वाले बदलाव की स्थिति साफ हो गई है। मालूम हो कि इस बार सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क को 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते सिगरेट का दाम बढ़ना तय है। ऐसे में जैसे कि ये बजट सामने आया है, वैसे ही Cigarette, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। आलम ये है कि सिगरेट के बढ़े हुए दाम को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।
गौरतलब है कि बीते 2 साल में जहां सिगरेट की ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया था, वहीं अब सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क को पूरे 16 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
ऐसे में अचानक से सिगरेट के दाम में बढ़ोत्तरी की बात सामने आते ही स्मोकर्स को बड़ा झटका लगा है और लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वैसे सिगरेट के दाम में वृद्धी सामाजिक हित में लिया गया एक सराहनीय फैसला है, पर धूम्रपान करने वालों के लिए तो ये किसी सदमें से कम नहीं है। ऐसे में लोग दिल की भड़ास निकालने के लिए मीम्स का सहारा ले रहे हैं।
देखा जाए तो सिगरेट के दाम बढ़ने की खबर के साथ लोगों की क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर बाहर निकल कर आ रही है।
फिल्मों के सीन और डायलॉग्स के जरिए मीम्स क्रिएटर ने झटपट ढेरों मीम्स बना डाले हैं। First Updated : Wednesday, 01 February 2023