उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश का रोड एक्सीडेंट हुआ। यह एक्सीडेंट जालौन में हुआ जहां तेज रफ्तार फॉर्च्युनर कार ट्रैक्टर से जा टकराई इसमें दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के वक्त फॉर्च्युनर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य भी मौजूद थे। यह हादसा झांसी-कानपुर हाईवे 27 पर हुआ है। जबकि इस घटना की सूचना के बाद कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। जब यह हादसा हुआ उस वक्त योगेश मौर्य के साथ तीन लोग और थे। इस दौरान डिप्टी सीएम के बेटे को कुछ चोट भी आयी हैं।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि केशव प्रसाद के बेटे योगेश मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से पीताबंरा माता के दर्शन करने दतिया और फिर सतना के लिए निकले थे। इस दौरान कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। इस बीच कालपी के अमलताश तिराह के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो ट्रैक्टर भी दो हिस्सों में बंट गया। First Updated : Saturday, 26 March 2022