कई देश खुलकर आए यूक्रेन के साथ, देंगे घातक हथियार

कई देश खुलकर आए यूक्रेन के साथ, देंगे घातक हथियार

Khayati
Edited By: Khayati

लगातार रूस के आक्रमण झेल रहे यूक्रेन को अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, एस्तोनिया, स्वीडन और फिनलैंड समेत कई देश घातक हथियार देने को राजी हो गए हैं। जिसमे अमेरिका और जर्मनी दोनों देश मिलक्र हेलीकॉप्टर और मार गिराने वाले स्टिंगर मिसाइल की आपूर्ति करेंगे।

व्हाइट हाउस (the White House) से यह मंजूरी पहली बार दी गयी है। अब यूक्रेन तक यह अमेरिकी हथियार पहुंचाने की व्यवस्था पर काम चल रहा है। वहीँ जर्मनी भी यूक्रेन को 500 स्टिंगर मिसाइलों (Stinger missiles) रहित अन्य अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति की घोषणा कर चुका है। हाई स्पीड वाले ये स्टिंगर बहुत सटीक होते हैं और हेलीकॉप्टर को गिराने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। यूक्रेनी अधिकारी इन शक्तिशाली हथियारों को मुहैया कराने का अनुरोध कर रहे थे। एस्तोनिया (Estonia) भी यूक्रेन को स्टिंगर मुहैया करा रहा है।

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी सोमवार को घोषणा की कि वह रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की मदद करने के लिए घातक सैन्य हथियार मुहैया कराएगा। ऑस्ट्रेलिया पहले भी नाटो की निधि में तीस लाख डॉलर का सहयोग करने और सैन्य व चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति की घोषणा कर चुका है। स्वीडन (Sweden) की प्रधानमंत्री मैग्डालेना एंडरसन (Australia) और रक्षा मंत्री पीटर हल्टक्विस्ट (Peter Haltquist) ने बताया कि यूक्रेन की सेना की मदद के लिए 5,000 टैंक रोधी हथियार, 5,000 हेलमेट और 5,000 रक्षा कवच भेजे जाएंगे। फिनलैंड (Finland) ने भी दो आपातकालीन चिकित्सा (emergency medicine) देखभाल केंद्रों के लिए उपकरण, 2,000 हेलमेट (Helmet), 2,000 बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof vest) और 100 स्ट्रेचर (Stretcher) भेजने का एलान किया है।

.
calender
28 February 2022, 09:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो