Mind Reader Suhani Shah: सिर्फ पहली क्लास तक पढ़ी हैं 'माइंड रीडिंग' करने वाली सुहानी, जादू जितनी ही रोचक है इनकी अपनी कहानी

बागेश्वर घाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के चर्चाओं में आने के साथ ही एक और शख्स भी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लोगों का माइंड रीड करने वाली सुहानी शाह (Mind Reader Suhani Shah) की, जो बाबा की तरह ही लोगों के मन की बात जान लेती हैं। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री जहां इसे अपनी दिव्य शक्ति बताते आ रहे हैं तो वहीं सुहानी इसे आर्ट के रूप में लोगों के सामने पेश कर रही हैं।

बागेश्वर घाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के चर्चाओं में आने के साथ ही एक और शख्स भी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लोगों का माइंड रीड करने वाली सुहानी शाह (Mind Reader Suhani Shah) की, जो बाबा की तरह ही लोगों के मन की बात जान लेती हैं। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री जहां इसे अपनी दिव्य शक्ति बताते आ रहे हैं तो वहीं सुहानी इसे आर्ट के रूप में लोगों के सामने पेश कर रही हैं।

क्लास 1 के बाद स्कूल नहीं गई सुहानी

बता दें कि बेहद रोचक तरीके की कला दिखाने वाली सुहानी की अपनी खुद की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है। चलिए आपको सुहानी के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।बात करें सुहानी के निजी जिंदगी की तो लोगों का दिमाग पढ़ने वाली सुहानी शाह खुद सिर्फ पहली क्लास तक पढ़ी हुई हैं। दरअसल, सुहानी इस बारे में खुद बता चुकी हैं कि वो क्लास 1 के बाद कभी स्कूल नहीं गई। गौरलतब है कि सुहानी का जन्म 29 जनवरी साल 1990 में राजस्थान के उदयपुर शहर में हुआ था।

7 साल की उम्र से कर रही हैं शोज

सुहानी के परिवार में इमके माता-पिता और एक बड़ा भाई है,इनके पिता चंद्रकांत शाह एक फिटनेस ट्रेनर हैं,जबकि मां स्नेहलता शाह हाउसवाइफ रही हैं। वहीं सुहानी को बचपन से ही मैजिक करने का शौक था। मालूम हो कि सुहानी ने महज 7 साल की उम्र में साल 1997 को अहमदाबाद में अपना पहला शो किया था और उसके बाद बीते 25 सालों से वो देश के तमाम शहरों में अपना शो कर रही हैं।गौरतलब है कि ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी शाह को 'जादू परी' (Magic Fairy)की उपाधि से भी नवाजा है।

सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं सुहानी

वैसे सुहानी मैजिशियन के अलावा लाइफ कोच और ट्रेनर के तौर पर भी काम करती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया की दुनिया में भी सुहानी काफी मशहूर हैं, बता दें कि यू ट्यूब पर जहां सुहानी बीते 15 सालों से अपने चैनल के जरिए आर्ट को लोगों के सामने पेश कर रही हैं। तो वहीं इंस्टाग्राम पर भी इनके(Mind Reader Suhani Shah)लाखों फॉलोअर्स हैं। वैस बता दें कि सुहानी शाह करीना कपूर, आदित्य रॉय कपूर, साइना नेहवाल और संदीप माहेश्वरीजैसे कई सारे सेलेब्स के साथ भी शोज कर चुकी हैं।

calender
27 January 2023, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो