आज यानि 2 अप्रैल को कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का 41वां जन्मदिन हैं और उनके जन्मदिन के खास अवसर पर अक्षय कुमार ने उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी हैं।
कपिल शर्मा को अपने बर्थडे पर दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं । उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी उन्हें बर्थडे विश किया हैं। वैसे तो अक्षय कुमार और कपिल शर्मा एक दूसरे की टांग खीचते रहते हैं और अक्षय कुमार ने इसी अंदाज को अपनाते हुए ट्विटर पर कपिल शर्मा को बधाई देते हुए लिखा कि- 'मैं उम्मीद करता हूं इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हो।आगे उन्होंने लिखा कि हमेशा जिंदगी के मंगलमय होने की कामना करता हूं मेरे भाई, जन्मदिन मुबारक।'
बता दें कि शनिवार सुबह अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के लिए एक फोटो पोस्ट की। ये फोटो 'द कपिल शर्मा शो'की हैं। साथ ही बता दें कि बीते दिनों अक्षय कुमार और कपिल शर्मा फिल्म बच्चन पांडे को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। First Updated : Saturday, 02 April 2022