Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, आज रोज डे, अपने पार्टनर को गुलाब के साथ दें ये उपहार

आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। आज वैलेंटाइन वीक वीक का पहला दिन रोज डे है। रोज डे पर किस रंग के गुलाब लेना है और कितने गुलाब देने हैं इसकी तो आपने प्लानिंग कर ली होगी।

calender

Rose Day 2023: आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। आज वैलेंटाइन वीक वीक का पहला दिन रोज डे है। रोज डे पर किस रंग के गुलाब लेना है और कितने गुलाब देने हैं इसकी तो आपने प्लानिंग कर ली होगी। लेकिन आप अगर सामने वाले को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो क्यों न फूल के साथ ही कुछ गिफ्ट भी दें। ऐसा गिफ्ट जो सबसे हटके हो और उसे जितनी बार वो देखें तो सिर्फ आपको याद करें और मिस करें।

बता दें कि पिछले कुछ सालों से रोज डे के दिन गुलाब के साथ-साथ ही गिफ्ट देने का भी चलन तेजी से बढ़ गया है। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप भी किसी स्पेशल को गुलाब के साथ कोई उपहार देने का विचार बना रहे हैं, तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं -

आर्टिफीशियल रोज -

आप चाहें तो अपने पार्टनर को आर्टिफीशियल रोज दे सकते हैं। यह मुरझाते नहीं हैं और इसे लंबे समय तक संभाल कर रखा जा सकता है।

बॉटल मैसेज -

गुलाब देने के साथ ही अगर आप अपनी फीलिंग्स साझा करना चाहते हैं। तो अपने पार्टनर को बॉटल मैसेजगिफ्ट कर सकते हैं।

रेजिन की-चेन -

रोज डे पर आप अपने पार्टनर को रेजिन की-चेन गिफ्ट कर सकते हैं। इसे गुलाब की पंखुड़ियों से बनाया जाता है।

रोज डे कुशन -

अगर आप रोज डे पर अपने पार्टनर को कुछ अलग देना चाहते हैं। तो इसके लिए कुशन एक बढ़िया बिकल्प साबित होगा।

कैनवास स्क्रॉल -

अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इसके लिए कैनवास स्क्रोल एक परफेक्ट गिफ्ट साबित होगा।

रोज डे कार्ड -

अगर आप चाहे तो रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब के साथ एक रोज डे कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं।

किताब के साथ गुलाब -

अगर आपके पार्टनर को किताब पढ़ना पसंद है तो इस रोज डे पर आप उन्हें उनकी किताब के साथ-साथ गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं। First Updated : Tuesday, 07 February 2023