देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, मुझे और हथियार चाहिए
देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, मुझे और हथियार चाहिए
यूक्रेन के राष्ट्रपति का देश छोड़कर भागने की खबर सामने आ रही है। लेकिन इस बात का खंडन करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं राजधानी कीव में मौजूद हूँ, कहीं नहीं गया हूँ, मैं राजधानी कीव में अपने लोगों के बीच उनका हौंसला बढ़ा रहा हूँ।
फिलहाल अमेरिकी रष्ट्रपति ने जेलेंस्की से यूक्रेन छोड़ने की बात को कहने पर उनसे कहा कि मैं इस प्रस्ताव को ठुकराता हूँ। मुझे और हथियार चाहिए। इससे पहले स्वीडन भी यूक्रेन को मदद दे चुका है। जेलेंस्की बहुत ही भावुक हैं फिलहाल उन्हें मदद की कोई आशा नहीं दिख रही है। उन्होंने हथियार की डिमांड करते हुए कहा है कि जैसे पहले सभी देश हथियार देकर मदद करते थे आज भी बैसे ही मदद करें।
वीडियो में जेलेंस्की अपने कुछ सलाहकारों और प्रधानमंत्री के बीच मौजूद रहकर यह वीडियो बनाया है। उन्होंने साफ तौर पर खंडन करते हुए कहा है कि वह यूक्रेन को अंत तक छोडकर नहीं जाने वाले।
यूक्रेनी सैनिकों ने राजधानी में एक रूसी हमले को खारिज करते हुए कहा कि सेना ने शनिवार को कहा कि एक विद्रोही राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कसम खाई थी कि उनका पश्चिमी देश मास्को के सामने नहीं झुकेगा।
"मैं यहां हूं। हम कोई हथियार नहीं डालेंगे। हम अपने राज्य की रक्षा करेंगे, क्योंकि हमारे हथियार हमारी सच्चाई हैं," ज़ेलेंस्की ने कहा, जैसा कि रूस ने कहा था कि उसने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर क्रूज मिसाइलें दागी थीं।
.