उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक लगभग 34.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक सबसे अधिक 38.99 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जनपद में हुआ है और सबसे कम मतदान प्रयागराज में 30.56 प्रतिशत हुआ।
दोपहर एक बजे तक पांचवे चरण के सभी जिलों का मतदान प्रतिशत
अमेठी (Amethi) - 36.02 प्रतिशत
अयोध्या (Ayodhya) - 38.79 प्रतिशत
बहराइच (Bahraich) - 37.31 प्रतिशत
बाराबंकी (Barabanki) - 36.25 प्रतिशत
चित्रकूट (Chitrakoot)- 38.99 प्रतिशत
गोंडा (Gonda) - 34.35 प्रतिशत
कौशांबी (Kaushaambi) - 37.18 प्रतिशत
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) - 33.72 प्रतिशत
प्रयागराज (Prayagraj) - 30.56 प्रतिशत
रायबरेली (Rae Bareli) - 33.64 प्रतिशत
श्रावस्ती (Sravasti) - 36.57 प्रतिशत
सुल्तानपुर (Sultanpur) - 34.85 प्रतिशत . First Updated : Sunday, 27 February 2022