मतगणना : उप्र के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
मतगणना : उप्र के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। शुरुआती रूझान में भाजपा ने 72 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं, सपा 44 सीटों पर और बसपा को तीन सीटों पर आगे चल रही है।
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनपद में मतगणना का काम शुरू हो गया है। मतगणना कर्मी टेबल पर मतदान की गिनती करने में जुट गये हैं। प्रारंभ में बैलेट पेपर को लेकर मतगणना शुरू हुई है। शुरुआती रुझान में महाराजपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सतीश महाना आगे चल रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना को लेकर स्थल पर भारी सुरक्षा बलों को लगाया गया है। जिला निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।


