नोएडा में बनेगा डॉग पार्क, खाने से लेकर दवाइयों तक सभी सुविधाएँ होंगी उपलब्ध

नोएडा में बनेगा डॉग पार्क, खाने से लेकर दवाइयों तक सभी सुविधाएँ होंगी उपलब्ध

Khayati
Edited By: Khayati

नोएडा के सेक्टर 137 में डॉग लवर्स की सहूलियत के लिए डॉग पार्क प्राधिकरण द्वारा बनाया जा रहा है। इस पार्क में डॉग्स के खेलकूद से लेकर वैक्सीनेशन आदि तक की सुविधाएं होंगी। प्राधिकरण के अधिकारियों की उम्मीदों के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्राधिकरण इस डॉग पार्क की शुरूआत मई के प्रथम सप्ताह तक कर सकता है।

अथॉरिटी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस डॉग पार्क में कुत्तों को खेलने, इलाज, खाने-पीने और प्रशिक्षित करने की सुविधाएं दी जाएंगी। सेक्टर 137 में 2 एकड़ में बनने वाले इस डॉग पार्क पर अथॉरिटी करीब 3.5 करोड़ रूपए खर्च कर रहा है। इस डॉग पार्क में खेल, वॉकवे और झूले भी लगाए जाएंगे। यह विशेष रूप से इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि इसमें पालतू जानवरों को प्रशिक्षित भी किया जा सके। प्राधिकरण के अधिकारियों की योजना है कि इस डॉग पार्क में इलाज के लिए पशु चिकित्सक, डॉग ट्रेनर और क्योस्क भी लगाया जाए। वहीं, इस पार्क में शहर के लोग अपने कुत्तों को घुमाने और खेलने के लिए ला सकेंगे।

प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी ने किया डॉग पार्क का निरीक्षण

प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने सेक्टर 78 में 12 एकड़ में बनने वाले वेद वन पार्क का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश ने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस वेद वन पार्क में लोगों को चारों वेदों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए प्राधिकरण शिलापट्ट भी लगाएगा। वहीं, शाम के समय वेद वन पार्क में लेजर शो के माध्यम से वेदों की जानकारी दी जाएगी।

.
calender
27 February 2022, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag