हाथी की चिंघाड़ ने उड़ाई सीएम योगी की नींद: मायावती

हाथी की चिंघाड़ ने उड़ाई सीएम योगी की नींद: मायावती

Khayati
Edited By: Khayati

Gorakhpur: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष,और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा हाथी है वह सीएम योगी की नींद उड़ाए हुए है। इसीलिए तो सीएम योगी को अपनी हर चुनावी जनसभा में कहीं ना कहीं हाथी का जिक्र करना ही पड़ता है।

मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद लोगों से कहा कि हर पोलिंग बूथ को जिताना है बी.एस.पी को सत्ता में लाना है, इसके साथ ही गोरखपुर मंडल से बीजेपी और अन्य विरोधी पार्टियों का सफाया करना है और सीएम योगी को उनके मठ में और उनके परिवार में वापस भेजने का काम आपको करना है,उन्होंने प्रदेश की जनता से वादे तो काफी बड़े-बड़े किए हैं लेकिन वादे पर अमल ना के बराबर ही किया है,इतना ही नहीं बल्कि अपनी जातिवादी व संकीर्ण मानसिकता के चलते इन्होने दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों की हर स्तर पर काफी ज्यादा उपेक्षा की है,तथा मुसलमानों के विकास व उत्थान पर तो बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है बल्कि द्वेष की भावना के तहत इनको अधिकतर फर्जी मामलों में फंसाकर इन्हें उजाड़ने एवं बर्बाद करने का पूरा-पूरा प्रयास किया है।

इस जनसभा में गोरखपुर मंडल के 28 बसपा प्रत्याशी पहुंचे हुए थे।जिनको जिताने की अपील मायावती ने मौजूद अपार जन समूह से किया उन्होंने कहा कि गोरखपुर मंडल में सभी बसपा प्रत्याशियों को आप लोग जीत दिलाने में तन मन से लग जाएं बसपा कभी भी घोषणा पत्र नहीं जारी करती है क्योंकि बसपा कथनी नहीं करनी पर विश्वास करती है।अगर बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनती है तो प्रदेश में अमन कायम होने के साथ सभी धर्मों के लोगों का विकास भी होगा।

.
calender
26 February 2022, 02:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो