मथुरा में शुरू हो गई होली की धूम, देश विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु

मथुरा में शुरू हो गई होली की धूम, देश विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मथुरा, नौ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में होली का उत्साह साफ नजर आ रहा है। बसंत पंचमी पर मंदिरों में एवं होलिका दहन स्थलों पर होली का ढांडा गाड़े जाने के बाद से ही भगवान कृष्ण की नगरी में 40 दिनों तक चलने वाले रंगोत्सव की धूम शुरू हो गई थी। अब 10 मार्च को बरसाना के लाड़िली जी मंदिर में ‘लड्डू होली’ खेले जाने के साथ ही होली का आनंद चरम पर पहुंचता जाएगा।

श्रीजी मंदिर के सेवायत किशोरी गोस्वामी ने ‘‘भाषा’’ से कहा ‘‘कान्हा की नगरी में रंग खेलने का आनंद उन लोगों से ज्यादा कौन जानता होगा जो ‘लट्ठ की मार’ खाकर भी खुद को धन्य मानते हैं। इस बार फागुन शुक्ल नवमी व दशमी को क्रमश: बरसाना और नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद रंगभरनी एकादशी पर 12 मार्च को मथुरा में ठाकुर द्वारिकाधीश एवं वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु अपने आराध्य के साथ होली खेलेंगे। इस दिन मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में लीलामंच पर ब्रज की कमोबेश सभी प्रकार की होलियों का मंचन होगा।

कहा जाता है कि जब बरसाना से एक सखी सुबह राधारानी की ओर से रंग और मिठाई लेकर नन्दगांव के हुरियारों (होली खेलने वालों) को होली का आमंत्रण देने जाती है तो सायंकाल वहां से एक पण्डा कृष्ण के प्रतिनिधि के रूप में होली का न्यौता देने बरसाना पहुंचता है। बरसाना के गोस्वामी उसका आदर-सत्कार करते हैं।

Topics

calender
09 March 2022, 06:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो