मतगणना एजेंट नहीं बन सकते ऐसी प्रवृत्ति के लोग, जानिए

मतगणना एजेंट नहीं बन सकते ऐसी प्रवृत्ति के लोग, जानिए

Khayati
Edited By: Khayati

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने भोजला मंडी (Bhojla Mandi) में कराई जाने वाली मतगणना की सभी तैयारियां को देखा और जल्द से जल्द अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी (district election officer) ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224 -मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दलों (all political parties) के एजेंटों को ईवीएम (EVM) की निगरानी के लिए भोजला मंडी में नियत स्थान पर उनके बैठने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना पास मतगणना स्थल (polling place) पर ईवीएम की निगरानी के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक प्रत्याशी के 14 मतगणना एजेंट (counting agent) बनाए जाएंगे और एक वह स्वयं कुल 15 व्यक्ति मतगणना स्थल (polling place) पर रह सकते हैं। उन्होंने कहा इस तरह कुल 45 राजनीतिक प्रत्याशियों (political candidates) के अधिकतम 675 व्यक्ति मतगणना स्थल पर रह सकते हैं। सभी स्वतंत्र उम्मीदवार सहित समस्त प्रत्याशी सारे मतगणना टेबल (counting table) के लिए काउंटिंग एजेंट (counting agent) भेजेंगे। एजेंट के प्रवेश और निकास के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति (criminal tendency) वाले व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जायेगा। मतगणना के दौरान चप्पे-चप्पे (round the clock) पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को देखते हुए मतगणना स्थल पर लगभग 1147 पुलिस अधिकारी (Police officer), कर्मचारी व केंद्रीय पुलिस बल (central police force) एक कंपनी पीएसी की भी तैनाती की जा रही है। एक मतगणना एजेंट पर दो पुलिसकर्मी रहेंगे ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

.
calender
28 February 2022, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो