बगैर लिखित परीक्षा के होंगी नौजवानो की भर्ती: ओपी राजभर
बगैर लिखित परीक्षा के होंगी नौजवानो की भर्ती: ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश में 5 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। 6 और 7 चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां अपना करने पर लगी हुई है ऐसे में सदर (sadar) और मुबारकपुर (Mubarakpur) विधानसभा में सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भाजपा (BJP) पर तंज कसते हुए कहा कि सांड़ (Bull) से जहां किसान परेशान है,वहीं मोदी-योगी के राज में जनता महंगाई से बेहाल है। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के पुलिस (Police) और पीएसी में नौजवानों की भर्ती की जायेगी। जो पढ़ाई कान्वेंट स्कूलों में हो रही है, वही पढ़ाई सरकारी स्कूलों में कराई जायेगी।
अखिलेश यादव के समर्थन में जहानागंज के रामपुर और सदर विधानसभा में आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित करते हु सुभासपा (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला। ओपी राजभर ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार ने जनता को लूटा हैं, महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। रसोई गैस से लेकर सरसों का तेल तक महंगा हो गया। बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार ने प्रदेश के लोगों को परेशान कर दिया है। आज कितने ही नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे हैं। समाजवादी पार्टी की गठबंधन की सरकार आयी तो पेंशन 1500 रुपये की जायेगी। हर गरीब का इलाज मुफ्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने पर एक नया कानून लाया जायेगा। जिसके तहत कान्वेट स्कूलों में हो रही पढ़ाई की तरह सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की जायेगी। बच्चों को मुफ्त शिक्षा, ड्रेस, साइकिल व छात्रवृत्ति भी दी जायेगी।
.