हापुड में मासूम ने दी मौत को मात, बोरवेल में गिरा था 6 साल का मासूम बच्चा

हापुड में मासूम ने दी मौत को मात, बोरवेल में गिरा था 6 साल का मासूम बच्चा

यूपी के हापुड़ में छह साल के एक मासूम ने मौत को मात दे दी है। गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में रहने वाले मोहसिन और समरीन का 6 साल का मासूम मुआविया नगरपालिका के बोरवेल में गिर गया। बच्चा मंगलवार दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे बोरवेल में गिरा है। खबर फैलते ही जिला के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरा सरकारी अमला रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गया था। बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में सारे प्रयास में जुट गई थी। वहीं, रोशनी के लिए टार्च और कैमरे भी बोरवेल के अंदर पहुंचाए गए थे। राहत और बचाव दल बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में लगातार लगा रहा। बच्चा बोलने पर सुन नहीं सकता था लेकिन बोरवेल के गड्ढे से उसके रोने की आवाजें आ रही थी। बच्चे के करीब 50 फीट पर फंसे होने की बात सामने आ रही थी। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था, वो तकरीबन डेढ़ फुट चौड़ा है।

बोरवेल के आसपास जेसीबी मशीन से खुदाई नहीं हो पा रही थी। इसलिए पोकलेन मशीन बुलाई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम, एसपी, एसडीएम समेत मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी ने मौके पर ही कैंप कर रखा था। बोरवेल के आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे।

इलाके के लोगों ने बताया कि नगरपालिका की जगह में 50 फीट गहरा बोर हुआ था। बोरवेल किए जाने के बाद उसका मुंह खुला छोड़ दिया गया था। कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। 

बता दें कि मासूम एक कुत्ते के साथ खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा था। बच्चे के लिए बोरवेल के अंदर दूध भेजा गया था। वहीं, सीएमओ ने सीएचसी में बच्चे के लिए इमरजेंसी वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए थे और बच्चे को निकालने के बाद वहीं उसे भर्ती कराया गया। बच्चे के बोरवेल में गिरते ही गांव में दुआओँ को दौर शुरू हो गया था और जल्द ही उनकी दुआ कबूल भी हो गई और मासूम सही सलामत बोरवेल से बाहर निकल आया। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो