दिल्ली में PM का रोड शो! 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी का मंथन

दिल्ली में PM का रोड शो! 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी का मंथन

बीजेपी 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधासभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. आज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. बैठक में पहुंचने से पहले पीएम मोदी का विशाल रोड शो हुआ. पटेल चौक से शुरू हुआ रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन में संपन्न हुआ.

2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 में विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी का ये रोड शो और बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक कई मायने में अहम है. कहा जहा रहा है कि इसी बैठक में पार्टी आगामी चुनाव पर अपनी रणनीति बनाएगी. 2023 के 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं. वहीं पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में भी इसी साल चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल मई-जून के बीच चुनाव कराए जा सकते हैं. मीटिंग में इन राज्यों के संगठन में कसावट लाने के मकसद से जरूरी फेरबदल को मंजूरी दी जा सकती है.

तो वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार भी किया जा सकता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है. अगर किसी वजह से जेपी नड्डा के नाम पर सहमति नहीं बनती है, तो भूपेंद्र यादव का नाम रेस में सबसे आगे है. अगर नड्डा को फिर से अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है, तो वे लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह के बाद तीसरे नेता होंगे. वहीं, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सभी महासचिव, बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री शीर्ष नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो