जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप

जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप

भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना लगातार जारी है। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बुधवार को WFI के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उनके साथ करीब 20 रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे थे। खेल मंत्रालय ने पहलवानों की ओर से लगाए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। ऐसा नहीं करने पर कुश्ती संघ के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल रेसलर दिव्या काकरान ने वीडियो पोस्ट कर बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया है।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर धरना दिया जा रहा है। विनेश फोगाट के साथ प्रदर्शन में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को हटाया जाए। इन पहलवानों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें सबूत सौंपने की बात कही है। 

विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश फोगाट ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दावा किया कि लखनऊ के राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है। विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पहलवानों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ महिलाएं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं। बृजभूषण पर आरोप लगाया गया है कि लखनऊ में उनका घर है, जिसके चलते वो वहां कैंप लगवाते हैं। जिससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सके। विनेश का आरोप है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष महिला पहलवानों के निजी जीवन और रिश्तों में भी दखल देते हैं। हालांकि, विनेश ने ये साफ किया कि उन्होंने इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है। विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मनमानी और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं और इन आरोपों पर कार्रवाई न होने तक पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना जारी रखने का फैसला किया है। 

वहीं बीजेपी सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुझ पर सभी आरोप निराधार है और किसी एथलीट का उत्पीड़न नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हुए, तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगाष बृजभूषण ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है लेकिन मैं जांच के लिए तैयार हूं। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो