दिल्ली में रोंगटें खड़ा कर देने वाला हादसा कार-स्कूटी की जबरदस्त टक्कर

दिल्ली में रोंगटें खड़ा कर देने वाला हादसा कार-स्कूटी की जबरदस्त टक्कर

दिल्ली में ठंड तो हैं लेकिन फिलहाल कोहरा नहीं है। कोहरे की वजह से दिल्ली में बहुत हादसे हो रहे थे लेकिन गुरुवार को साफ मौसम में दिल्ली में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार और स्कूटी दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। दरअसल गुरुवार को तकरीबन 12 बजे दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में एक एक तेज रफ्तार कार की एक स्कूटी से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके बाद स्कूटी और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जो तस्वीरें आई है वो दिल दहलाने वाली है।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि इस हादसे में कोई नहीं बचा होगा लेकिन गनीमत ये है कि इस भयानक दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई। तीन लोग जरूर घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार तेज रफतार से आ रही थी और एक खडी स्कूटी को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार में बुजुर्ग महिला के साथ एक शख्स भी मौजूद था जबकि स्कूटी पर दो युवक सवार थे। कार चालक का कहना हैं कि कार की स्पीड काफी तेज थी और कार के ब्रेक नही लग पा रहे थे जिसके कारण सामने खडी स्कूटी से कार की जोरदार टक्कर हो गई।

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो