तेलंगाना में कांति वेलुगु का दूसरा चरण सीएम केसीआर ने की औपचारिक शुरुआत

तेलंगाना में कांति वेलुगु का दूसरा चरण सीएम केसीआर ने की औपचारिक शुरुआत

19 January 2023, 02:27 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को खम्मम जिले में नेत्र जांच कार्यक्रम ‘कांति वेलुगु’ के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत कर दी। प्रदेशव्यापी इस खास प्रोग्राम के लिए अब तक सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों पर और शहरी केंद्रों को तकरीबन 15 लाख आंखों के लिए चश्मे भेजे जा चुके हैं। कार्यक्रम के सही तरीके से संचालन के लिए 1,500 विशेष टीमों का गठन किया गया था। प्रदेश की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने जिला कलेक्टरों के साथ टेलीकांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रतिष्ठित कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करने को कहा था। मुख्य सचिव शांति कुमारी ने 2018 में आयोजित ‘कांति वेलुगु’ कार्यक्रम के पहले दौर के दौरान राज्य की तरफ से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जिला कलेक्टरों को प्रोत्साहित किया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए थे कि सरकार के प्रमुख कार्यक्रम के बारे में सभी घरों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने का प्रयास किया जाए। एक समीक्षा बैठक में 16,533 अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाले कांति वेलुगु शिविरों के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था। कैपों के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरण, पढ़ने के चश्मे और पात्र लाभार्थियों को वितरित की जाने वाली दवाएं शुक्रवार तक संबंधित कैंपों में पहुंचाने की भी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। बता दें कि कांति वेलुगु का पहला चरण आठ महीने में आयोजित किया गया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने दूसरे चऱण को 100 कार्य दिवसों में पूरा करने का दावा किया है। 

इसी को देखते हुए राज्य भर के शहरी स्थानीय निकायों को कार्यक्रम के लिए विस्तृत व्यवस्था करने का भी निर्देश दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 100 दिनों के लिए वार्ड स्तर पर दृष्टि समस्याओं के लिए वयस्क आबादी की आंखों की जांच की जाएगी। इसे देखते हुए एमएयूडी विभाग ने नगर आयुक्तों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्देश दे दिया है।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो