तेलंगाना सरकार की रायतू बंधु योजना किसानों को हो रहा कितना फायदा?

तेलंगाना सरकार की रायतू बंधु योजना किसानों को हो रहा कितना फायदा?

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

तेलंगाना के खम्मम में बीआरएस की पहली बड़ी रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने किसानों के हित की आवाज उठाई थी और उसमें रायतू बंधु योजना का भी जिक्र किया था। दरअसल तेलंगाना सरकार ने किसानों की मदद के लिए रायतू बंधु योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत केसीआर सरकार राज्य के किसानों को यासंगी यानी रबी और वनकलम यानी खरीफ दोनों ही मौसमों के लिए किसानों को कुल 10,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है।

तेलंगाना सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। हालांकि पहले इस योजना के तहत किसानों को कुल मिलाकर 8000 रुपए की मदद का प्रावधान था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया। तेलंगाना सरकार की रायतू बंधु योजना का कुल बजट 120 अरब रुपए है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके जरिए किसानों के खातों में पैसा सीधे ट्रांसफर किया जाता है। जिसके चलते किसानों को सरकार की इस योजना का बिना किसी परेशानी के लाभ मिल पाता है। राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य मकसद छोटे किसानों की की मदद को प्राथमिकता देना है। इसके जरिए छोटे पैमाने पर खेती कर रहे किसानों को आर्थिक मदद मिलती है। जिससे कि उन्हें खेती संबंधित बीज, खाद या फिर मजदूरी का खर्चा उठाने में मदद मिलती है। 

तेलंगाना सरकार की इस रायतू बंधु योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास अपनी खुद की जमीन होना जरूरी है। वे किसान जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है। ऐसे किसानों को इस योजना से बाहर रखा गया है। रायतू बंधु योजना की अब तक 9 किश्तें जारी की जा चुकी हैं। जिसके बाद तेलंगाना सरकार इसकी दसवीं किश्त जारी करने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से जारी 9 किश्तों में 58,000 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। वहीं दसवीं किश्त में तेलंगाना सरकार 7,600 करोड़ रुपये का फंड जारी करेगी। तेलंगाना सरकार की इस योजना की संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी तारीफ की है।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो