इराक के फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ बसरा स्टेडियम में 4 की मौत, 80 घायल

इराक के फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ बसरा स्टेडियम में 4 की मौत, 80 घायल

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

इराक में 40 साल बाद फुटबॉल का इंटरनेशल मैच खेला गया लेकिन इसमें रंग में भंग तब पड़ गया जब इराक के बसरा स्टेडियम में मैच के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दर्दनाक घटना इराक में 4 दशक बाद हो रहे इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान हुई। जब मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसरा स्टेडियम और उसके आस-पास के इलाके में इकट्ठा हुए गए थे।

इराक की फुटबॉल फडरेशन ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए 90 फीसदी टिकट काफी पहले ही बिक गई थीं। जिससे हजारों किलोमीटर दूर से मैच देखने आए फुटबॉल प्रेमियों का गुस्सा फूट गया। फुटबॉल फैन नाराज होकर स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए जिसके बाद इतनी भीड़ हो गई कि वो भगदड़ मच गई।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम की कुल क्षमता 65 हजार लोगों के बैठने की है। हालांकि गुरुवार को अरेबियन गल्फ कप का फाइनल मैच देखने के लिए 65 हजार से कहीं ज्यादा लोग जुट गए थे। इतनी तादाद में लोगों को जुटता हुआ देख स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। बसरा में हालात इतने खराब गए थे कि फुटबॉल फैन्स को रोकने के लिए स्टेडियम तक जाने वाले सभी रास्तों को 15 किलोमीटर तक बंद कर दिया था। लोग स्टेडियम तक न आएं इसके लिए बसरा शहर में मैच देखने के लिए जगह-जगह टेलिविजन सेट लगाए गए थे। भीड़ को वापस लौटने के लिए मंत्रियों से लेकर इराक की आर्मी तक ने अपील की लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी और भीड़ जमा होती रही।

फुटबॉल प्रेमी कई-कई किलोमीटर की दूरी तय करके मैच देखने पहुंचे थे। उनका कहना था कि अगर उन्हें पहले इन हालातों का पता होता को वो आते ही नहीं। गल्फ फाइनल का मैच देखने के लिए फैन्स कुवैत, ओमान, कतर, यूएई और सउदी अरेबिया से भी फुटबॉल प्रेमी जुटे थे।

बता दें इराक में हो रहा ये टूर्नामेंट 6 जनवरी को शुरू हुआ था। इस टूर्नामेंट में अरब और मिडिल ईस्ट के कुल 6 देश बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ यमन और इराक की टीमें हिस्सा ले रही थी। 1979 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब इराक ने ऐसे किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की है। 

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो