जिन्दगी में हम सब अपने काम, ड्रीम और पैसे कमाने में इतने मशगूल हो जाते है कि सबकुछ भूल जाते है...पर कभी कभी अपनों के साथ वक्त बिता लेना चाहिए...ताकी उस पल के जरीए जिन्दगी आराम से कट सके...जी दोस्तों आज सुशांत सिंह राजपुत की बर्थ एनिवर्सरी है...जिसने आज फिर उनके चाहनेवालों की आंखों को नम कर दिया...फिर से उनके चाहनेवालों के बीच उनकी यादे ताजा हो गई...फिर से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया और बेहद इमोशनल हुई...
श्वेता ने आज के दि अपने भाई की एक खास फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया...साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा...इस शेयर किए गए फोटो में उनके साथ दो बच्चें नजर आ रहे है...दरअसल दोनों बच्चे श्वेता के ही है जो अपने मामा के साथ मस्ती कर रहे थे...इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरा स्वीट भाई...तुम जहां भी हो खुश रहो...हम बहुत प्यार करते है...कभी कभी आपको नीचे देखना चाहिए कि आपने कितना अच्छा मैजिक किया...आपने अपने जैसे गोल्ड हार्टेट इतने सारे सुशांत को जन्म दिया...मेरे बच्चे मुझे तुम पर हमेशा गर्व है...
जैसे की आप सभी को पता है 2020 में इन्होंने दूनिया को अलविदा कह दिया था...इसके बाद से ही इनकी बहन हमेशा सोशल साइट में पोस्ट करती रहती है और अपने भाई के लिए इंसाफ की बात करती है...और उम्मीद करती है की एक दिन वो इंसाफ जरुर मिलेगा...
08-02-2023 13:58:00 PM
08-02-2023 13:53:00 PM
08-02-2023 13:41:00 PM
07-02-2023 15:32:00 PM
08-02-2023 13:41:00 PM
07-02-2023 15:32:00 PM
06-02-2023 12:30:00 PM
06-02-2023 12:25:00 PM