दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी और ईडी की रिमांड के बाद से आप आदमी पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी के नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं। राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया पर एक और झूठा मुकदमा, फीडबैक यूनिट की आड़ में किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि सिसोदिया ने पीएम और बीजेपी के अन्य नेताओं की जासूसी कराई है। चड्ढा ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आधे राज्य का आधा डिप्टी सीएम देश के पीएम और सबसे प्रभावशाली पार्टी के नेताओं की पिछले 8 सालों से जासूसी करा रहा था, लेकिन भारत सरकार की किसी भी एजेंसी के पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और अगर ऐसा हो रहा था तो सबसे पहला सवाल भारत की जांच एजेंसियों पर खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर किसी ने आपकी जासूसी की है तो सबसे पहले एनआईए, आईबी और रॉ के बड़े-बड़े अधिकारियों को हटाइए, क्योंकि आठ साल को कोई व्यक्ति आपकी जासूसी कर रहा है और वह पता ही नहीं लगा पा रही हैं।
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि कोई व्यक्ति पिछले आठ सालों से जासूसी करा रहा है तो एजेंसियों को क्यों नहीं पता चला। अगर ऐसा था तो ये सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक है और ऐसा नहीं था तो ये बीजेपी नेताओं की बौखलाहट है जो मनीष सिसोदिया को झूठे मुकदमों में इसलिए फंसा रही है कि वह जेल से बाहर न आएं।
23-03-2023 14:46:00 PM
23-03-2023 14:41:00 PM
21-03-2023 15:31:00 PM
21-03-2023 15:27:00 PM
21-03-2023 15:31:00 PM
21-03-2023 15:27:00 PM
18-03-2023 14:52:00 PM
18-03-2023 14:48:00 PM