पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले वांटेड हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को इंटरपोल से राहत मिली है। चोकसी का नाम इंटरपोल के रेड नोटिस डेटाबेस से हटा दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर सीबीआई ने चुप्पी साध रखी है लेकिन आम आदमी पार्टी इसको लेकर मुखर हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा करि बीजेपी की जांच एजेंसियां विपक्ष के नेताओं पर हावी रहती हैं। झूठे मुकदमे करके जेल में डालती है। बड़े आर्थिक अपराध करने वाले से सांठ गांठ कर लेती है। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेहुल चौकसी को बीजेपी बचा रही है। मेहुल और नीरव मोदी ने साढ़े तेरह हजार करोड़ का घोटाला किया। मेहुल को कैरेबियन देश एंटीगुआ में नागरिकता देने के लिए भारत सरकार ने नौ ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया है। इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस कैंसल कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ का घोटाला किया। बीजेपी शासन के समय में बार-बार PMO को इसके बारे में अवगत कराया गया। लेकिन उसे पकड़ा नहीं गया उल्टा उसे रेड कारपेट Escape दे दिया। उसे दूसरे देश में नागरिकता दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कितना पैसा दिया मेहुल चौकसी ने बीजेपी को।
चड्ढा ने कहा कि आर्थिक भगोड़ों के ख़िलाफ़ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी करती है जिसके तहत गिरफ़्तारी होती है। अगर देश सुबूत सहित शिकायत करे। लेकिन मोदी सरकार मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ सुबूत इकट्ठा करके नहीं सौंप पाई। इंटरपोल ने ने इसलिए रेड कॉर्नर नोटिस रद्द कर दिया। बीजेपी 13,500 करोड़ का बैंक स्कैम करने वाले मेहुल चौकसी को रेड कारपेट ट्रीटमेंट दे रही है। मोदी सरकार ने मेहुल चोकसी को को एंटीगुआ की नागरिकता दिलाने के लिए NOC दी। CBI-ED इंटरपोल को कोई ठोस सबूत देने में विफल रही जिसके बाद इंटरपोल ने रेल कॉर्नर नोटिस हटाया। राघव चड्ढा ने पूछा कि किस मंत्री ने मेहुल चोकसी को भगाया, मेहुल चोकसी ने बीजेपी को कितना चंदा दिया, मेहलु चोकसी को दूसरे देश की नागरिकता के लिए एनओसी क्यों दी गई। उन्होंने पूछा कि क्या मेहुल चोकसी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इंटरपोल को ठोस सबूत क्यों नहीं पेश कर पाई मोदी सरकार। क्या नीरव मोदी और विजय माल्या भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे।