गुजरात के एक शख्स ने खोद डाला 40 फुट का कुआं, लगन देखकर लोग दशरथ मांझी से कर रहें कंपेयर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अकेले मिट्टी खोदकर कुआं से पानी निकालने की कोशिश कर रहा है। जिसे सब दशरथ मांझी से कंपयेर कर रहें है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अकेले मिट्टी खोदकर कुआं से पानी निकालने की कोशिश कर रहा है। जिसे सब दशरथ मांझी से कंपयेर कर रहें है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो शख्स कुआ खोद रहा है। इसका नाम कुशल भील है यह गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के रहने वाले हैं। कुशल जिस इलाके में रहते है वहां पर पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या है। और बुरी बात यह है की वहां कि सरकार इस समस्या पर कोई कार्य भी नहीं कर रही है। ऐसे में कुशल ने अपनी समस्या का निदान स्वयं करने की कोशिश मे जूट जाते है।

Water Shortage Forces Gujarat Man To Dig 40-Foot Well: कई बार व्यक्ती परिस्थितियों का शिकार हो जाते हैं, कुछ लोग हार भी मान लेते हैं, वहीं कुछ लोग परिस्थितियों से लड़ने की कोशिश भी करते है। और कुछ लोग इतने लगन से कोशिश करते है कि इतिहास बना देते हैं। आपने पहले भी बिहार के दशरथ मांझी का नाम  जरूर सुना ही होगा।

बिहार के दलित जाती से आने वाले दशरथ मांझी, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना दिया। बता दें कि इस रास्ते को बनाने में दशरथ मांझी ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। बिहार के दशरथ मांझी से गुजरात के एक शख्स का नाम जोड़ा जा रहा है, जिसने पानी की समस्या को दूर करने के लिए अकेले 40 फुट का कुआं खोद रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स मिट्टी खोदकर कुआं से पानी का रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा है। कुशल भील जहां रहते है वहा पर पानी बिलकुल न के बराबर है। और सरकार भी इस मामले में कोई मदद नहीं करती है। हतास होकर कुशल भील अपनी समस्याओं का खूद  निदान करने की कोशिश में लग जाते है।

 

सोशल मीडिया पर गुजरात के इस शख्स के मेहनत को देखकर लोग तारीफ कर रहें है। कुशल भील 30-40 फीट गहरा कुआं खोद रहें हैं उनका कहना है कि वह मानसून के मौसम तक कुआं खोदना जारी रखेंगे।

calender
23 February 2023, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो