America: टेक्सास में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमला
अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल की चार महिलाओं पर नस्लीय हमले की शर्मनाक घटना सामने आई है। एक अमेरिकन-मेक्सिन महिला ने टेक्सास में सड़क पर घूम रहीं चार भारतीय मूल की चार महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट करने के बाद बंदूक दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे दी।
अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल की चार महिलाओं पर नस्लीय हमले की शर्मनाक घटना सामने आई है। एक अमेरिकन-मेक्सिन महिला ने टेक्सास में सड़क पर घूम रहीं चार भारतीय मूल की चार महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट करने के बाद बंदूक दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित महिला एस्मेराल्डा अप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना स्थानीय समयनुसार बुधवार रात की बताई जा रही है। टेक्सास के डेल्लास शहर में भारतीय मूल की चार महिलाएं एक होटल में खाना खाने के बाद पार्किंग की तरफ जा रही थी, तभी अचानक वहां एस्मेराल्डा अप्टन पहुंच गई। उसने भारतीय महिलाओं को आई हेट यू इंडियंस, गो बैक कहा है।
Despicable. This woman in Texas can’t control her racism and hate of Indian people, harasses four women on street because of their accent and then physically assaults them…Shame: pic.twitter.com/vgPqPk0Woc
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) August 25, 2022
एस्मेराल्डा अप्टन ने कहा, वह भारतीयों से नफरत करती है। सभी भारतीय अमेरिका अच्छी जिंदगी की तलाश में आते हैं। इस दौरान वह लगातार भारतीय मूल की महिलाओं को गाली देती रही। आरोपी महिला ने कहा कि वह अमेरिका में पैदा हुई, लेकिन जहां भी जाती है, उसे हर तरफ उसे भारतीय ही नजर आते हैं। अगर भारत में जिंदगी अच्छी है तो तुम लोग यहां क्यों आ जाते हो।
इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा-मेरी मां और उनकी तीन दोस्त डेल्लास में डिनर के लिए गए थे। वे पार्किंग की तरफ लौट रहे थे। तभी वहां एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला आ गई। वह चारों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें गाली देने लगी। मेरी मां उससे इस तरह बात न करने की अपील करती रही। उसकी बदतमीजी बढ़ती देख मेरी मां ने उसका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। यह देख वह महिला और भड़क गई और उसने मां और उनकी दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
टेक्सास पुलिस के अनुसार, मेक्सिकन-अमेरिकन महिला की पहचान टेक्सास के प्लानो शहर की रहने वाली एस्मेराल्डा अप्टन के रूप में हुई है। प्लानो शहर की पुलिस ने एस्मेराल्डा अप्टन को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ नस्लीय हमला और आतंकी हमले की धमकी देने की धाराएं लगाई गई। साथ ही 10 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्लानो और डेल्लास की दूरी 31 किलोमीटर है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।