छोटे से बॉक्स में बंद है आलीशान घर, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर सरकार को दिया नायाब सुझाव

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बॉक्स अनफोल्ड करने पर एक पूरा घर खुलकर सामने आ जाता है। इसमें किचन से लेकर ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया और बेडरूम सब कुछ मौजूद है और वो भी इस छोटे से जगह में बेहद व्यवस्थित तरीके से

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, देश के उन नामी शख्सियतों में से एक हैं जो देश की राजनीति- सामाजिक सरोकारों में रुचि के साथ जनता से सीधा संवाद करते हैं। ऐसे में लोगों से सीधे संवाद के लिए आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासा सक्रीय रहते हैं और वहां देश-दुनिया की खबरों के साथ ही तकनीकी से जुड़ी जानकारी अक्सर साझा करते रहते हैं। गुरुवार, 12 जनवरी को आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ही रोचक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें एक छोटे से बॉक्स को खोलने पर आलीशान घर बनता दिख रहा है।

छोटे से बक्से में बंद है पूरा घर-संसार

दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बॉक्स को अनफोल्ड करने पर एक पूरा घर खुलकर सामने आ जाता है। इसमें किचन से लेकर ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया और बेडरूम सब कुछ मौजूद है और वो भी इस छोटे से जगह में बेहद व्यवस्थित तरीके से। ऐसे में आनंद महिंद्रा इस वीडियो को देख काफी प्रभावित हो गए और इसे शेयर किए बिना खुद को नहीं रोक सके। आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘40 लाख रुपये में 500 वर्ग फुट का अन-फोल्डेबल घर,भारत में इससे भी सस्ते में बनाया जा सकता है, जो आपदा के बाद आश्रयों के लिए घर प्रदान करने की हमारी समस्याओं का उत्तर हो सकता है’।

लोगों को पसंद आया आनंद महिंद्रा का सुझाव

 

जाहिर तौर पर इस वीडियो के जरिए आनंद महिंद्रा ने देश और राज्य सरकारों को सस्ते दाम पर आपदा ग्रस्त लोगों को आश्रय देने का सुझाव दिया है। खैर सरकार इस बात पर कितना अमल करेगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा, फिलहाल आनंद महिंद्रा के इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग जहां आनंद महिंद्रा के इस आइडिया को बेहद कारगर बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे भारतीय परिवेश के हिसाब से महंगा और असुविधाजनक बता रहे हैं।

calender
12 January 2023, 05:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो