Valentine's Day के मौके पर बेकरी का स्पेशल मेन्यू कार्ड, केक का नाम मेरा बाबू, गर्लफ्रेंड केक और पहला प्यार

Valentine Day 2023: हाल ही में एक बेकरी वाले ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक अनोखा मेन्यू कार्ड लॉन्च किया है। इस मेन्यू में कई तरह के केक है। बेकरी वाले ने इस मेन्यू कार्ड में केक पर ऑफर भी दिया हैं केक की शुरुआती किमत 149 रुपये से 400 रुपये तक है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Valentine Day 2023: हाल ही में एक बेकरी वाले ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक अनोखा मेन्यू कार्ड लॉन्च किया है। इस मेन्यू में कई तरह के केक है। बेकरी वाले ने इस मेन्यू कार्ड में केक पर ऑफर भी दिया हैं केक की शुरुआती किमत 149 रुपये से 400 रुपये तक है।

Valentine's Week 2023: प्रेमी जोड़े के लिए वैलेनटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं हैं जिसमें प्रेमी अपने पार्टनर के साथ 14 दिनों में आए अलग- अलग डे को सेलिब्रेट करते हैं। फरवरी का महीना शुरु होते ही के पक्षियों का प्यार परवान चढ़ने लगता है। प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन वीक का इंतजार बेहद बेसब्री से करते हैं।

वेलेंटाइन के मौके पर सभी प्रेमी अपने- अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए कई अलग- अलग अंदाज को अपनाते हैं। कोई फूलों से तो कोई गिफ्ट से तो कोई चॉकलेट्स से अपने-अपने पार्टनर को खुश करने की कोशीश करते हैं। वही कोई- कोई रोमाटिंक अंदाज मे रिंग पहनाकर,गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।वैलेनटाइन डे के मौके पर बजारों में तरह-तरह के रंग बिरगें फूल, गुलदस्ते, और सूंदर- सूंदर गिफ्ट देखने को भी मिलते है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बेकरी शॉप का मेन्यू कार्ड तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक बेकरी वाले ने बड़े ही अजीबोगरीब केक का नाम रखा हैं। जो लोगो द्वार खूब पसंद किया जा रहा हैं। केक के नाम और ऑफर बेकरी वाले ने यह मेन्यू कार्ड प्रेमी जोड़े के लिए लॉन्च किया है जिसमें केक का नाम 'मेरा बाबू, पहला पहला प्यार, प्यार में धोखा, एक तरफा प्यार, हरामी दोस्ती केक, सिंगल के लिए केक, ब्यॉफ्रेंड केक आदि केक के नाम दिए गए हैं। वैलेनटाइन स्पेशल केक की किमत की शुरुआत 149 से 400 रुपये तक के बीच है।

 

तेजी से वायरल हो रहें इस फोटो को emoboisofindia नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस मेन्यू कार्ड को अब तक 15943 लोगों ने पसंद किया हैं और कई लोगों ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दिए है। एक यूज़र ने कंमेट करते हुए लिखा है कि नीचे जो लिखा था वो पूरा लिखा होता तो मजा आता।

calender
13 February 2023, 03:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो