Bihar: बिहार के वायरल लड़के की सिंगिंग के सोनू सुद भी दिवाने, फिल्म में गाना गाने के लिए दिए ऑफर

सोशल मीडिया पर मस्ती फिल्म का गाना दिल दे दिया गाने का गाकर बिहार का लड़का रातोरात चर्चा का विषय बन गया है। बिहर के अमरजीत को सोनू सुद ने किस्मत बदलने का जिम्मा लिया है। तो आइए जानते है कौन है अमरजीत जिसने इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल की है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया पर मस्ती फिल्म का गाना दिल दे दिया गाने का गाकर बिहार का लड़का रातोरात चर्चा का विषय बन गया है। बिहर के अमरजीत को सोनू सुद ने किस्मत बदलने का जिम्मा लिया है। तो आइए जानते है कौन है अमरजीत जिसने इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल की है।

कौन है ये वायरल लड़का

आपको बता दे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनने वाला यह लड़का बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी है।इसका नाम अमरजीत जयकर है जो की बिएससी पार्ट-2 का छात्र है। अमरजीत को गाना गाना बहुत पसंद है। वह गाना गाकर वीडियो शूट करके अपने फेशबूक पर शेयर करता है जिसे काफी लोग पसंद भी करते है। ऐसे ही एक दिन वह 2004 में आई मस्ती फिल्म का गाना दिल दे दिया जिसे एक्टर विवेक ऑबरॉय और अमृता राव पर फिल्माया गया था इसी गाना को गाकर बिहार का अमरजीत रातो रात फेमस हो गया।

नितू चंद्रा ने भी की तारीफ

बिहार के अमरजीत का गानासुनकर एक्ट्रेस नितू चंद्रा भी दिवानी हो गई। यहां तक की एक्ट्रेस ने अमरजीत के सिंगिग वीडियो को सोशल मडिया पर भी साझा किया और अमरजीत का पता और फोन का भी जिक्र की थी।

सोनू सुद ने दिया ऑफर

बतां दें सोनू सुद ने कई गरीब बच्चों और लोगों की जिंदगी सवांरी है। ऐसे में एक बार फिर बिहार के अमरजीत के लिए सोनू सुद मसीहा बनकर आए है। वायरल हो रहे बिहार के अमरजीत की सिंगिग वीडियो से सोनू सुद काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए जिसके बाद अमरजीत के कला को निखारने के लिए उसे मुबंई बुलाए है। बताया जा रहा है की अमरजीत सोनू सुद की आने वाली फिल्म में गाना गा सकते है।

लोगों ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें अमरजीत के सिंगिग वीडियो को लोग अपना प्यार और आशिर्वाद दें रहें और कला का सम्मान कर रहें है। अमरजीत जयकर की सिंगिग को सुनकर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा है कि आजकल के सिंगर ऑटोट्यून के मदद से भी इतना अच्छा नहीं गाते है। वाकई यह लड़का तारीफ के काबील है।

calender
24 February 2023, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो