Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा है #BoycottJersey
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का फैंस को लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लोगों का इंतजार खत्म हुआ फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। जी हां शाहिद की अवेटेड मूवी जर्सी रिलीज हो चुकी है
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का फैंस को लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लोगों का इंतजार खत्म हुआ फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। जी हां शाहिद की अवेटेड मूवी जर्सी रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को मशहूर हस्तियों और फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग इस फिल्म को बॉयकॉट भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी विवाद झेल रही थी। कानूनी विवाद झेलने के बाद अब जर्सी सोशल मीडिया पर लोगों के निशानों पर आ गई है।
फिल्म के रिलीज होते ही, ट्विटर पर #BoycottJersey ट्रेंड करने लगा है। लगातार फिल्म जर्सी के बॉयकॉट की मांग बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है।
आप को बता दें कि फिल्म को कई कारणों की वजह से बॉयकॉट किया जा रहा है।
#BoycottBollywood is a must bcoz its again a remake ,#BoycottJersey♨️ pic.twitter.com/MkLpSz0ydF
— ⚡🌟Pure Soul Sushant🌟⚡ (@sushant_soul) April 22, 2022
सबसे बड़ा और पहला कारण है साउथ फिल्मों को कॉपी करना- कुछ लोगों ने साउथ फिल्मों को कॉपी करने की वजह से फिल्म जर्सी को बॉयकॉट कर रहे हैं। और शाहिद कपूर को ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म जर्सी से पहले भी शाहिद कपूर ने विजय देवरकोंडा की अर्जुन रेड्डी के हिन्दी रिमेक ‘कबीर सिंह’ से खूब तारीफें लूटी थी।
#BoycottBollywood
— Raj4SSR (@raj4_ssr) April 21, 2022
I am sorry Sushant. 🥺
We weren't there when this happened to you. 😓
But we will make up for it now. 🤨
Never forget and never forgive. 👊
People 👇#BoycottJersey pic.twitter.com/wWOJwcFjCO
दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी फिल्म जर्सी को बॉयकॉट कर रहें है। दरअसल आईफा अवॉर्ड्स के दौरान एक बार शाहरुख खान और शाहिद कपूर ने दिवंगत एक्टर का मजाक उड़ाया था, जिसकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस शाहिद की फिल्म जर्सी का बॉयकॉट कर रहें हैं।
आप को बता दें कि फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कानूनी विवाद के कारण फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज की गई है।
फिल्म में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड है, इस फिल्म में शाहिद अर्जुन तलवार नाम के क्रिकेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।