कृष्ण जन्माष्टमी पर 30 प्रहार में भी नहीं फुटी दही हाड़ी, गोविंदा के छुटे पसीने: वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि गोविंदा बने एक लड़कते ने हांडी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी उसे तोड़ नहीं सका। इसके बाद एक दूसरा युवक पुरे उत्साह के साथ ऊपर चढ़कर मटके को तोड़ने की कोशिश करता है। उसके भी कई प्रयाशो के बाद भी

calender

19 अगस्त के दिन पहले जन्माष्टमी का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा था। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी देश में तमाम हिस्सों में दही हांडी फोड़ने की परंपरा मनाई गई है, जिसे अब हम प्रतियोगिता भी कह सकते है और जो हांडी को फोड़ता है, उसे ईनाम भी दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि एक गोविंदा अपने साथियों के ऊपर चढ़कर मटके को फोड़ता है। इस बार एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर लोग को यकीन ही नहीं हो रहा है।

दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र के किसी जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दही हांडी फोड़ने की एक प्रतियोगिता थी। इस बीच एक पिरामिड बनाकर ऊपर लटके मटके को फोड़ने का प्रयास होता है। लेकिन मटके में लगातार 30 बार प्रहार होने के बावजूत वह नही फुटता है।

वीडियो में दिख रहा है कि गोविंदा बने एक लड़के ने हांडी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी उसे तोड़ नहीं सका। इसके बाद एक दूसरा युवक पुरे उत्साह के साथ ऊपर चढ़कर मटके को तोड़ने की कोशिश करता है। उसके भी कई प्रयाशो के बाद भी मटता नहीं फुटता है। फिर वह भी नीचे उतर आता है। इस पूरी घटना का किसी ने वीड़ियो बनाकर किसी लड़के ने सोशल मीड़िया पर वायरल कर दिया है। देखते ही देखते यह वीडियो पूरे देश में फैल गया। आखिरकार यह मटका नहीं फुटता है।

 

सोशल मीडिया में वीडियो पर मजेदार कामेंट आ रहे है। एक शख्स मे लिखा कि, पूरा गांव कुम्हार को ढुंढ रहा है। वहीं किसी ने लिखा कि कुम्हार ने कोई साजिश रची है।  First Updated : Sunday, 21 August 2022