साड़ी पहनकर जिमिंग के लिए आई महिला को देख सभी हुए हैरान , वीडियो हुआ वायरल
कड़ाके की इस सर्दी में लोग घर से बाहर निकलना तो दूर कुछ काम करने के लिए भी 10 बार सोचते है। वहीँ फिटनेस लवर के लिए क्या सर्दी , क्या गर्मी वह हर मौसम में जिम जाना नहीं छोड़ते। कई लोग अपने सोशल मीडिया पर एक्साइज वीडियोस भी शेयर करते है, जिनमें कुछ ऐसी वीडियोस भी देखने को मिल जाती है। जिन्हें देख लोग हक्के - बक्के रह जाते है।
कड़ाके की इस सर्दी में लोग घर से बाहर निकलना तो दूर कुछ काम करने के लिए भी 10 बार सोचते है। वहीँ फिटनेस लवर के लिए क्या सर्दी , क्या गर्मी वह हर मौसम में जिम जाना नहीं छोड़ते। कई लोग अपने सोशल मीडिया पर एक्साइज वीडियोस भी शेयर करते है, जिनमें कुछ ऐसी वीडियोस भी देखने को मिल जाती है। जिन्हें देख लोग हक्के - बक्के रह जाते है।
ऐसा ही एक फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग हैरान हो रहें है, अब आप यह सोच रहें होंगे, उस वीडियो में ऐसा क्या है? वायरल वीडियो में चौंका देने वाली बात ही कुछ ऐसी है, जिसे देख आप भी हैरान हो ही जायँगे।
दरअसल , वायरल वीडियो में एक महिला जिम में एक्साइज करती नज़र आती हैं। यह तो आप जानते ही हैं जिम में एक्साइज करने के लिए अलग ही कपडे पहनने होते हैं। जिससे एक्साइज करने में कम्फर्टेबल रहें। लेकिन इस वीडियो महिला कुछ अलग ही अंदाज़ में जिम करने आती है ,वह जिम के लोअर टी - शर्ट में नहीं बल्कि साड़ी पहन कर एक्साइज करती है। जिसे देख वहां एक्साइज कर रहे सभी लोग उसे हैरानी से देखने लगते है। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों तरह - तरह की प्रतिक्रिया कर रहें हैं। जहाँ कुछ लोग इसे देख इतनी सर्दी में दांतों तले अपनी उगलियां दबा रहें हैं। वहीँ कुछ लोग इसको दिखावा भी मान रहें हैं।
ये भी पढ़ें.......