'पतली कमरिया मोरी' गाने पर मोटी लड़की ने किया ऐसा डांस , देखने वालों के होश फाख्ता

आज का समय ऐसा है जहाँ लोग खाना खाना भूल सकते हैं। लेकिन मोबाइल के बिना एक पल भी रहना गवारा नहीं होता। जिसके पास मोबाइल है ज़ाहिर सी बात है वह किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा ही। सोशल मीडिया पर आजकल लोग कुछ न कुछ अतरंगी करके फेमस हो जाते हैं तो कुछ लोग हंसी का पात्र भी बन जाते हैं।

आज का समय ऐसा है जहाँ लोग खाना खाना भूल सकते हैं, लेकिन मोबाइल के बिना एक पल भी रहना गवारा नहीं होता। जिसके पास मोबाइल है ज़ाहिर सी बात है वह किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा ही। सोशल मीडिया पर आजकल लोग कुछ न कुछ अजूबा करके फेमस हो जाते हैं तो कुछ लोग हंसी का पात्र भी बन जाते हैं।

आपको यह तो मालूम ही होगा आजकल सोशल मीडिया पर एक गाना बड़ा ही चलन में हैं जो है - पतली कमरिया मोरी यह भोजपुरी गाना इतना ट्रेंड में है। लोग इसपर रील्स बनाते नज़र आते हैं। ऐसा ही एक डांसिंग वीडियो हम आपके लिए लेकर आएं हैं।

जिसे देख आपकी हंसी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। वीडियो में एक लड़की डांस करती नज़र आएगी जो इसी भोजपुरी गाने - 'पतली कमरिया मोरी' पर कर रही है। लेकिन खास बात तो यह है, वह लड़की काफी मोती है। जिसकी कमर कहीं से भी पतली नज़र नहीं आ रही। इसके बावजूद भी लड़की ने इस गाने पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस किया है। जिसके बाद काफी लोग उसे ट्रोल भी कर रहें हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RAANI💙 (@mus_ra1)

वीडियो देखने में काफी मज़ेदार है। और यह सोशल मीडिया में अब काफी ट्रेंड भी कर रहा है। वीडियो को mus_ra1 नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है। जिसको 17 million लोग देख चुके हैं और 4 लाख से अधिक ने इसको पसंद किया है।

ये भी पढ़ें.......

बेचारे बंदर को धोने पड़े बर्तन, आखिर क्या मज़बूरी रही होगी ?

calender
11 January 2023, 04:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो