फिनलैंड की पीएम सना मारिन ने पार्टी वीडियो लीक होने पर दी यह प्रतिक्रिया

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सना मारिन एक पार्टी में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो लीक होने के बाद अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सना मारिन एक पार्टी में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो लीक होने के बाद अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

36 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मारिन ने गुरुवार को फिनिश अखबार इल्तलेहटी को बताया, ये निजी तस्वीरें हैं जिन्हें पब्लिक में नहीं आना चाहिए था। उन्होंने तस्वीरें लीक होने पर निराशा भी व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और कुछ भी अवैध नहीं है। जब उन्होंने पार्टी में शराब पी, तो इस पर कहा कि उसने ड्रग्स नहीं लिया।

अपने कुछ सेलिब्रिटी दोस्तों के साथ मारिन दो शराबखाने में गई और फिर एक निजी घर में पार्टी की। इससे पहले मारिन रॉक फेस्टिवल में भी जाती थी नाइट क्लबों में भी पार्टी की है।

फिनलैंड में जहां कई युवा अपने प्रधानमंत्री के इस व्यवहार पर गर्व करते हैं, वहीं उन लोगों ने आलोचना की है जो उनके व्यवहार को अशोभनीय मानते हैं। जब उन्होंने 2019 में पदभार संभाला, तब वे 34 वर्ष की थी और फिनिश इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनी।

calender
19 August 2022, 06:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो